जौनपुर, जून 11 -- जौनपुर, संवाददाता। पौराणिक मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि बुधवार को अधिक गर्मी से पीड़ित होने पर प्रभु श्री जगन्नाथ को 38, बहन सुभद्रा को 33 तथा बड़े भाई बलभद्र को 37 घड़ा जल से स्नान कराया गया। इसलके लिए श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति तथा श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रथ यात्रा महोत्सव का शुभारम्भ आदिगंगा गोमती के हनुमान घाट से जल कलश यात्रा निकाल कर की गई। 108 कलश में आचार्य डॉ.रजनीकांत द्विवेदी ने मंत्रोच्चार करके जल भरवाया। संयोजक नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल कलश यात्रा हनुमान घाट से चलकर शाही क़िला, मानिक चौक होते श्री जगन्नाथ मंदिर रासमंडल पहुंची। वहां प्रभु श्री जगन्नाथ, बहन सुभद्रा तथा भाई बलभद्र को विधिवत स्नान कराया गया। भगवान के विग्रह को स्नान कराने के बाद विधि विधान से पू...