गया, जुलाई 5 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी में बीते सप्ताह लगाई गई मोहम्मद फहीम खान की तस्वीर को शनिवार को ग्रामीणों के विरोध के बाद हटा दिया गया। यह तस्वीर विद्यालय कार्यालय के ऊपरी हिस्से में लगाई गई थी, जिसे दोपहर में उतारकर परिसर से हटा दिया गया। तस्वीर को लेकर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक से विरोध दर्ज कराया। जमीन दानदाता पंकज कुमार, जेडीयू अध्यक्ष रामबरन कुमार, रंजय कुमार, पवन कुमार बिट्टू, मनोज कुमार सिंह, नागेश्वर रजक, शंभू प्रसाद, कुमुद किशोर राजू, चंद्रमोहन प्रसाद, संजय कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य राजेश रजक और संतोष मांझी ने बताया कि वर्ष 1968 में प्रख्यात शिक्षाविद जगन्नाथ महतो द्वारा दान की गई भूमि पर विद्यालय की स्थापना हुई थी, जिनकी प्रतिम...