घाटशिला, मई 11 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत झांजिया क्रिकेट मैदान में एक दिवसीय झांजिया प्रीमियर क्रिकेट लीग मैच शनिवार को आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में क्लब के कप्तान उज्ज्वल पाल ने टूर्नामेंट के अवसर पर देश के अमर जवानों की याद में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि देकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान विजेता व उपविजेता टीमों तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उक्त प्रतियोगिता में 4 टीमों ने भाग लिया। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच जगन्नाथपुर बनाम पाथरघाटा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस दौरान जगन्नाथपुर क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 87 रन बनाया जवाब में पाथरघाटा की टीम ने 5 विकेट क...