चाईबासा, सितम्बर 25 -- जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सिद्धिविनायक रोड स्थित सामुदायिक भवन के सामने लगाए गए बिजली पोल पर बॉक्स और केबल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा बॉक्स और केबल जलकर खाक हो गया। इस घटना से आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि आग आसपास नहीं फैली और कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। घटना की जानकारी तुरंत ही बिजली विभाग को दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि इन दिनों जगन्नाथपुर के विभिन्न इलाकों में लगाए जा रहे इंसुलेटेड केबल और बिजली पोल में घटिया क्वालिटी के बॉक्स और वायर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका नतीजा है कि आए दिन खराबी और हादसे सामने आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...