भागलपुर, सितम्बर 7 -- रसलपुर थाना क्षेत्र के भोलसर में स्थित विक्रमशिला पुस्तकालय में आयोजित एक समारोह में बिहार लेनिन कहे जाने वाले क्रांतिकारी राजनेता जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त अभियंता रामबरन सिंह ने और मंच संचालन ओम प्रकाश सिंह ने किया। सबसे पहले अमर शहीद जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। ओम प्रकाश सिंह ने बिहार लेनिन जगदेव प्रसाद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। रामबरन सिंह ने कहा कि जगदेव प्रसाद ने दलितों, शोषितों और वंचितों की आवाज को बुलंद किया। अभियंता अवध किशोर कुमार ने कहा कि अमर शहीद बिहार लेनिन क्रांतिकारी राजनेता जगदेव प्रसाद गरीबों, शोषितों के मसीहा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...