मोतिहारी, जुलाई 30 -- संग्रामपुर निस । प्रखण्ड के उत्तरी मधुबनी पंचायत के दुबे टोला में नागपंचमी के अवसर पर महावीरी झंडा व कुश्ती का आयोजन हुआ । दुबे टोला हनुमानजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद महावीरी झंडा का जुलूस बाजे गाजे के साथ आखाड़ा स्थल पहुंचा । जहां जगदेव आखाड़ा में दंगल प्रतियोगिता का पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर दुवे व समाजसेवी सुरेंद्र दुवे ने संयुक्त रूप से दो पहलवानों के बीच हाथ मिलाकर दंगल शुरू कराया। जहां उत्तराखंड से ओलम्पिक में कुश्ती लड़ने वाले शिवम पहलवान व राहुल पहलवान दिल्ली के बीच जबरदस्त कुश्ती हुई जहां दोनों की जोड़ी बराबरी पर समाप्त हो गई। बनारस के काशी पहलवान व दिलावर पहलवान जौनपुर की कुश्ती में आंख पर कपड़ा का पट्टी बांध कर काशी पहलवान ने दिलावर पहलवान को जोरदार पटकनी दी। जबरदस्त लड़ाई करते हुए मोतिहारी पटपड़िया के प...