भागलपुर, सितम्बर 25 -- गोराडीह संवाददाता जगदीशपुर क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है । जिसको लेकर लड़की की मां ने जगदीशपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। लड़की जगदीशपुर के प्रोजेक्ट बालिका इंटर स्कूल जगदीशपुर में कक्षा नौ की छात्रा है। लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री रोजाना की तरह 19 सितंबर को सुबह आठ बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। जब वह शाम को घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है कार्रवाई की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...