बगहा, मार्च 13 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जगदीशपुर के शेखौना मठ निवासी कपड़ा व्यवसायी अरबाज आलम (22) का अपहरण कर लिया गया है। अपहरण के वक्त अरबाज के पास दो लाख रुपया भी था। इस मामले में अरबाज के पिता शेख ताहिर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है। जगदीशपुर थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि शेख ताहिर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है। उन्होंने मुफस्सिल थाना के बेलदारी वार्ड नं. 3 लालू नगर निवासी शेख युसूफ तथा उसके कुछ अज्ञात साथियों द्वारा अपहरण करने की आशंका जतायी है। इस मामले में तकनीकी शाखा की टीम के सहयोग से छानबीन की जा रही है। एफआईआर में शेख ताहिर ने बताया है कि नौ मार्च की सुबह आठ बजे उनका बेटा अरबाज आलम जगदीशपुर नौतन मुख्य पथ स्थित अपने फैशन टूडे प्रतिष्ठान का संचालन करने के लिए निकला। परंतु देर रात तक वापस नहीं लौटा। उसका मोब...