बगहा, दिसम्बर 23 -- जगदीशपुर,एक संवाददाता। पकड़िया वार्ड नंबर-11 बोहरनपुर में सोमवार सुबह में युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। लोगों की सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह बहोरनपुर के छठु प्रसाद का बेटा नरेश कुमार (35) था। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष सौरभ कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पंचनामा तैयार किया। पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुट गई है।घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है...