आरा, दिसम्बर 2 -- -अवैध कब्जा हटाये जाने से चौड़ी दिखने लगीं सड़कें -नगर में सीओ व नया टोला में आरओ ने किया नेतृत्व -दो दिन बाद से इसाढ़ी और बीमवा में चलेगा अभियान जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर नगर और नया टोला में मंगलवार को कब्जा हटाओ अभियान चला। इससे नगर व नया टोला की सड़कें चौड़ी नजर आने लगी हैं। जगदीशपुर नगर में जगदीशपुर सीओ विश्वजीत निलांकर ने दो तरफ अभियान चलाया। पश्चिम में ब्लॉक मोड़ से संत बरहना महिला महाविद्यालय तक और उत्तर में ब्लॉक मोड़ से नगर की सब्जी मंडी बाजार होते हुए कोतवाली तक चला। इस दौरान करीब 30 स्थानों पर अस्थायी कब्जा हटाया गया। जगदीशपुर के राजस्व पदाधिकारी अर्जना कुमारी के नेतृत्व में नया टोला में कब्जा हटाओ अभियान फलाई ओवर पुल नीचे के चारों ओर चला। इस दौरान ठेला, ऑटो सहित कई वाहन आदि हटाने के साथ करीब...