आरा, फरवरी 23 -- -पर्यटकों के लिए किले में सुविधा व सुरक्षा बहाल कराने की उठी मांग -राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से की है अपील जगदीशपुर। निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह का किला व संग्रहालय जर्जर होने से लोगों में आक्रोश है। रविवार को राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने किला व संग्रहालय का जायजा भी लिया। इस दौरान पर्यटकों के लिए किले में सुविधा व सुरक्षा कमी पायी। इसकी निंदा करते हुए सरकार से दुरुस्त करने की अपील की। धीरज कुमार सिंह और डॉ. शिव कुमार मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि संग्रहालय की सुरक्षा व संरक्षा की जरूरत है। संबंधित विभाग से वार्ता कर यहां की असुविधाओं को दूर कराया जाएगा, ताकि यहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। सुधार की जरूरतों ...