भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सोमवार को भागलपुर में तीन अंचलों में नये अंचलाधिकारियों की तैनाती की है। किशनगंज में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स को खरीक का प्रभारी सीओ बनाया गया है। बक्सर में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रहे सतीश कुमार को जगदीशपुर का जिम्मा दिया गया है। जबकि सारण में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रहे चंद्रशेखर कुमार को पीरपैंती का नया सीओ बनाया गया है। विभाग ने भागलपुर में पदस्थ सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मणि कुमार वर्मा को महुआ का सीओ और कानूनगो अनिल प्रसाद सिंह को चैनपुर का सीओ बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...