बेगुसराय, जुलाई 8 -- मंझौल। स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने मंगलवार को जगदंबी पुस्तकालय मंझौल का निरीक्षण किया। पुस्तकालय के सचिव प्रो. संजय कुमार ने बताया कि पुस्तकालय के विकास के उद्देश्य से विधायक को आमंत्रित किया गया था। विधायक को चादर एवं फूल माला से सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि कार्यकाल की अंतिम बेला है। इस पुस्तकालय के विकास के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे। मौके पर दानदाता सदस्य संजय कुमार सिंह, रामनाथ प्र. सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल सहनी, वीणा झा, विजय प्रसाद सिंह, नरेश झा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...