हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी। मुखानी स्थित जगदंबा हार्ट केयर सेंटर एंड मेटरनिटी सेंटर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश पंत व डॉ. सोमा पंत ने स्टाफ के साथ केक काट कर विश्व हृदय दिवस मनाया। इस दौरान वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंत ने कहा कि अच्छे खानपान व नियमित व्यायाम से हृदय रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि छाती में दर्द, सांस फूलना, चलने में घुटन होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस दौरान यमुना प्रसाद जोशी, पूजा अधिकारी, ममता, अनिता, हेमलता, खष्टी जोशी, रचना, विनीता, भावना लीला, सोनम आदि स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...