हल्द्वानी, फरवरी 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शहर में फरवरी में ही पेयजल किल्लत शुरू हो गई है। वार्ड 8 जगदंबा नगर में तीन दिन से ट्यूबवेल खराब होने से लोगों को पानी मिलना मुश्किल हो गया है। विभागीय टैंकर नहीं पहुंचने से घरेलू कामकाज निपटाना मुश्किल हुआ है। स्थानीय पार्षद ने विभागीय अभियंताओं से समस्या के समाधान को टैंकरों की संख्या बढ़ाने की मांग गर्मी की मार जल्द पड़ने से हल्द्वानी में पानी का संकट बनने लगा है। ऐसे में खराब हो रहे ट्यूबवेल इसे बढ़ाने का काम कर रहे। तीन दिन से जगदंबा नगर में ट्यूबवेल खराब होने से लोगों को पानी मिलना मुश्किल बना है। भेजे जा रहे जल संस्थान के टैंकरों से हर घर को दो से चार बाल्टी पानी ही मिल रहा है। ऐसे में जरूरी काम निपटाना मुश्किल हो रहा है। पार्षद रवि वाल्मीकि ने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं की संख्या के अनुस...