बदायूं, अगस्त 18 -- क्षेत्र के गांव जगत में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में पालकी निकाली गई। पालकी में शंकर-पार्वती,राधाकृष्ण आदि झांकियों को शामिल किया गया। पालकी गांव के बड़ा मंदिर से शुरु होकर ओंकार मंदिर,बीच वाली गली,राधाकृष्ण मंदिर होते हुए बड़ा मंदिर परिसर में जाकर संपन्न हुई। ग्रामीणों ने पालकी पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। सुरक्षा की दृष्टि से एसओ अलापुर उदयवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. केशव कुमार शर्मा,मेला प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता,संदीप शर्मा,देवेन्द्र सिंह यादव,विनोद कुमार शर्मा,राम किशोरी लाल गुप्ता,दयाराम राठौर,रजनीश राठौर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...