श्रावस्ती, अक्टूबर 10 -- इकौना, संवाददाता। इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज में दो दिवसीय 26वां जनपदीय एथलेटिक्स व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन हुआ। जिसका समापन शुक्रवार को किया गया। प्रतियोगिता में जगतजीत इण्टर कालेज ओवर आल चैम्पियन बना। समारोह के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पदमसेन चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा व जगतजीत इंटर कॉलेज के प्रबंधक राकेश कुमार खरे रहे। दद्दन मिश्रा ने कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता और कौशल का प्रदर्शन ही नहीं बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम भावना को भी निखारता है। यह जीवन में हमें आत्मविश्वास, धैर्य और संघर्ष करना सिखाता है। प्रधानाचार्य राम बिहारी वाजपेई ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस कार्यक्रम से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी व उनका विकास होगा। प्रतियोगिता में आल ओवर च...