अल्मोड़ा, जनवरी 25 -- प्रयागराज में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ कथित दुर्व्यवहार तथा साधु-संतों के अपमान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां सांकेतिक मौन उपवास रखा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। यहां शिव मंदिर परिसर में रविवार को कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसी एकजुट हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रयागराज में शंकराचार्य के अपमान को कांग्रेस कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। साधु-संतों के सम्मान और सनातन परंपरा की रक्षा को लेकर संघर्ष किया जाएगा। सांकेतिक मौन उपवास के बाद महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार ने कहा कि साधु-संतों के अपमान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताया है। संत समाज का अपमान स्वीकार नहीं होगा। इस दौरान दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग ...