जहानाबाद, जून 9 -- अरवल, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष के पद पर चुनाव के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष के पद पर एक मात्र कैंडिडेट जगजीवन राम ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी राजेश पाल की उपस्थित में जिला निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार यादव ने नामांकन पत्र को सही पाते हुए जगजीवन राम जी को लगातार तीसरी बार जिलाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की। निर्वाचित पदाधिकारी ने कहा कि जगजीवन राम पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा एवं पार्टी के नीति सिद्धांत और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आदर्श को पालन करते हुए काम किए हैं। इसी का परिणाम है कि तीसरी बार जिलाध्यक्ष के पद पर चुने गए हैं। बैठक में घनश्याम प्रसाद वर्मा...