भागलपुर, अप्रैल 6 -- कॉलेज रोड स्थित काली मंदिर के प्रांगण में शनिवार को पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन सिंह केसरी की अध्यक्षता में पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। कांग्रेसियों ने कहा कि बाबू जगजीवन राम अत्यंत विनम्र और सुसभ्य व्यक्ति थे। उन्होंने गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने में कभी कोताही नहीं बरती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...