बस्ती, जुलाई 7 -- बस्ती। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 39 वीं पुण्यतिथि पर रविवार को कांग्रेस कार्यालय पर समता दिवस के रूप मनाया गया। कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं भारतीय दलित वर्ग संघ राष्ट्रीय सचिव साधू शरन आर्य के साथ पार्टी के अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण के बाद जीवन पर प्रकाश डाला। मांग किया बाबू जगजीवन राम को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। अर्जक समाज राष्ट्रीय संयोजक गौरीशंकर ने कहा बाबू जगजीवन राम ने पं. नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी की सरकार में अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। कांग्रेस उपाध्यक्ष वाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नाम 50 साल तक सांसद रहने का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है। इस मौके ...