चंदौली, अप्रैल 6 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम और महाराजा निषाद राज गुह की जयंती जीटी रोड स्थित शास्त्री पार्क में मनाई गई। कांग्रेस जनों ने दोनों महापुरुषों के चित्र माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि महाराजा निषाद राज ऋंग्वेरपुर के महाराजा थे। महाराजा निषाद राज भगवान राम के वनवास काल में भगवान राम सहित सीता और लक्ष्मण को केवट राज से कहकर गंगा पार करवाया था। वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि बाबू जगजीवन राम एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दलितों के मसीहा व कई मंत्रालयों में मंत्री व देश के उप प्रधानमंत्री रहे। इस मौके पर अरुण कुमार द्विवेदी, ब...