आरा, अगस्त 28 -- आरा। जगजीवन कॉलेज के भौतिकी विभाग की ओर से एमजेसी कोर्स (2025-29) के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कॉलेज के स्मार्ट क्लास में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ संजय कुमार सिंह ने महाविद्यालय की गरिमा और सुविधा पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। साथ ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं जगजीवन कॉलेज के भौतिकी विभाग की डॉ लक्ष्मी कुमारी ने विद्यार्थियों को नियमित क्लास में उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्रों को उनके सिलेबस के बारे में बताया गया। डॉ शशि प्रकाश राय ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने हेतु प्रेरित किया। डॉ लक्ष्मी कुमारी ने विद्यार्थियों को सिलेबस और वर्ग संचालन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। मौके पर डॉ धर्मेंद्र कुमार, रजनीश कुमार सिंह, जयंत कुमार...