आरा, दिसम्बर 9 -- आरा। निज प्रतिनिधि जगजीवन कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की जगजीवन कॉलेज इकाई, एचडीएफसी बैंक शिवगंज और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सफ़ल नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी जुली कुमारी ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। शिविर के दौरान रक्तदान संबंधी प्रक्रिया एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को दी गई । विद्यार्थियों को रक्तदान से होने वाले शारीरिक लाभ की जानकारी भी शिक्षकों ने दी। मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव डॉ विभा कुमारी ने छात्र - छात्राओं को रक्तदान के महत्व तथा इससे समाज को होने वाले फायदे को समझाया। रक्तदान करने वाले प्रमुख स्वयंसेवकों में युवराज कुमार सोनी, अदिति तिवारी, अभिजीत कुमार, स्नेहा क...