जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- टाटा स्टील में आइएल-2 ग्रेड के अधिकारी व चीफ लॉजिस्टिक्स जगजीत सिंह को टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक होंगे। उन्हें तीन वर्षों के लिए टीएसडीपीएल में प्रतिनियोजित किया गया है। वे इडी व सीएफओ को रिपोर्ट करेंगे तथा कोलकाता से ऑपरेट करेंगे। सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर के मुताबिक, आईएल-2 अधिकारी तथा एफएएमडी के चीफ ऑपरेशंस सिरसेंदु मुखर्जी को टाटा स्टील का चीफ लॉजिस्टिक्स के पद पर नियुक्त किया गया है। वे उपाध्यक्ष (टीक्यूएम,जीएसपी एंड सप्लाय चेन) को रिपोर्ट करेंगे तथा जमशेदपुर से ऑपरेट करेंगे। ये सर्कुलर भी 1 मई से लागू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...