हरिद्वार, फरवरी 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर लगने वाली पीठ बाजार के कारण हर शनिवार लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पहले यह बाजार जगजीतपुर में लगता था, लेकिन जगजीतपुर नगर निगम क्षेत्र में विलेय होने के बाद जिला पंचायत ने इसे जमालपुर कला में लगाने की अनुमति दी। अब जाम की स्थिति गुरूकुल चौराहे पर नहीं, बल्कि 500 मीटर जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर रहती है। बाजार से राजस्व की वसूली होती है, लेकिन सुविधा पर ध्यान नगण्य है। जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर लगने वाली सब्जी बाजार में शनिवार को सैकड़ों ग्राहक खरीदारी करते हैं, लेकिन गाड़ी व्यवस्थित ना खड़ी करने के कारण जाम की समस्या होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...