हरिद्वार, दिसम्बर 31 -- ऊर्जा निगम ने उपकेंद्र हरिद्वार के उपसंस्थान कनखल द्वितीय और गौरीशंकर पर बुधवार को मरम्मत के काम किए। इस दौरान दिन में पांच घंटे की बिजली कटौती हुई। ठंड में बिजली कटौती से लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। दिन में लोगों के काम प्रभावित रहें। ऊर्जा निगम ने बुधवार को दोनों उपसंस्थनों और पोषित फीडर जगजीतपुर और महामंडलेश्वर पर एलटी कैप्सिटर लगाने का काम किया। मरम्मत काम के लिए सुबह 10:30 बजे बिजली की सप्लाई बंद की गई। काम पूरा होने के बाद दिन में 3:30 बजे तक बिजली की आपूर्ति सुचारू हो सकी। ठंड के प्रकोप के बीच बिजली कटौती से करीब 10 हजार की आबादी को जूझना पड़ा। दिन में महिलाओं के घरेलू काम प्रभावित हो गए। साथ ही छोटे दुकानदारों को नुकसान रहा। वहीं ईई दीपक सैनी ने बताया कि उपकेंद्र हरिद्वार क्षेत्र में मरम्मत के काम गति...