उन्नाव, अगस्त 11 -- नवाबगंज। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर मिश्रीगंज गांव के पास रविवार रात एक अज्ञात युवक जख्मी हालत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से उसको नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने युवक को प्राथमिक उपचार किया। मगर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसे शिवम पुत्र रामनरेश निवासी जंगपुर गांव के थाना अजगैन का रहने वाला बता रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...