मोतिहारी, सितम्बर 3 -- डुमरियाघाट। स्टेट हाइवे 74 सड़क पर रमपुरवा पटखोलिया स्कूल के समीप बाइक की ठोकर से जख्मी वृद्ध की मौत इलाज के दौरान मोतिहारी स्थित अस्पताल में हो गयी। मृतक का नाम मोहर राय (65) है। जो खजुरिया पंचायत के रमपुरवा गांव का निवासी था। रमपुरवा पटखोलिया स्कूल के समीप एक बाइक सवार ने बृद्ध को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार व वृद्ध गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया। जिसमें मोहर राय की मौत मोतिहारी स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। वही थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि बाइक जब्त कर ली गयी है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...