मधुबनी, जून 14 -- बाबूबरही। भूपट्टी गांव से गत 11 जून को अपने प्रेमिका के साथ घर से भागे प्रेमी की बीती रात बेरहमी से पिटाई के मामले ने नया मोड़ लिया है। प्रेमिका के साथ भागे युवक के साथ घटना होने और युवती को परिजन को सौंपे जाने से जख्मी के स्वजन गम और गुस्से में हैं। युवती को भगाने का आरोप पुलिस और स्थानीय मुखिया पर लगाया गया। युवक को बाइक से गांव के पास दो पंचायत की सीमा पर सुनसान जगह ले जाकर बेरहमी से पिटाई की। और उसे मृत समझ कर छोड़ दिया गया। युवक को अस्पताल में होश आया तो ये अपनी आपबीती पुलिस अधिकारी को बताई। एसआई राजकेसर सिंह को जख्मी सोनू पासवान ने घटना की सारी जानकारी दी। अपने प्रेमिका के साथ वह घर से कब और कैसे गया, वापस कैसे लौटा सब कुछ अधिकारी को बयान दर्ज कराया। सोनू ने बताया कि स्थानीय मुखिया लक्ष्मी पासवान ने उनके साथ घटना करा...