दरभंगा, अगस्त 31 -- गौड़ाबौराम। बडगांव थाना क्षेत्र के पलवा गांव के समीप कमला बलान तटबंध पर गत 26 अगस्त को बाईक दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत पीएमसीएएच में हो गई। मृतक मुकेश मुखिया सहरसा जिले के जलैई थाना क्षेत्र के पुनाछ गांव का रहने वाला था। मुकेश अपने बाईक से बरास्ता कमला बलान पश्चिमी तटबंध कुशेश्वरस्थान थाना के केसरिया गांव जा रहा था कि रास्ते में बडगांव और पलवा के बीच उसकी बाईक दुर्घटना ग्र्स्त हो गई जिसमें वे जख्मी हो गये। बड़गांव थाना पुलिस की डायल 112 टीम घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी मुकेश को बिरौल अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। वहां से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...