मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- मिर्जापुर। अदलहाट के बरईपुर गांव के पास सड़क हादसे में जख्मी युवक की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई। चुनार थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि उनके भाई मनोज कुमार सिंह 16 नवंबर को अपनी बाइक से वाराणसी जा रहे थे। शाम लगभग चार बजे अदलहाट के बरईपुर गांव के पास टैंकर ने टक्कर मार दिया था। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें वाराणसी भेज दिया था। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ ने मृत युवक के भाई की तहरीर पर टैंकर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...