उन्नाव, जनवरी 16 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर के पास बुधवार शाम हुए हादसे में जख्मी युवक की हैलट अस्पताल में गुरुवार रात इलाज दौरान हालत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद पत्नी ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चौपहिया वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के राम बक्सखेड़ा गांव की रहने वाली रिन्की वर्मा ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि पति राजू वर्मा बुधवार को शुभम अवस्थी पुत्र प्रवीण कुमार के साथ खेती का सामान लेने गए थे। लौटते समय शुभम राधा कृष्ण मंदिर के पास बाइक सड़क किनारे खड़ी करके पेशाब करने लगा। इसी दरम्यान बाइक के पास खड़े पति राजू को हरदोई की तरफ से आ रहे चौपहिया वाहन ने लापरवाही से टक्कर मार दी थी। हादसे में राजू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक...