उन्नाव, दिसम्बर 26 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के परमनी गांव के रहने वाले गंगा चरण ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 12 दिसंबर को उनके चचेरे भाई सुखलाल पुत्र गौरी शंकर फसल की सिंचाई के लिए डीजल लेने बाइक से पेट्रोल पंप जा रहे थे। रास्ते में पीछे से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से हैलट रेफर किया गया। हालत में सुधार न होने पर कल्याणपुर गांव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां 19 दिसंबर को इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बाइक नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...