बिहारशरीफ, मई 27 -- भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के पतासंग गांव की घटना फोटो: भागन बिगहा-भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के पतासंग गांव में मंगलवार को महिला की मौत के बाद लोगों की भीड़। रहुई, निज संवाददाता। भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के पतासंग गांव निवासी एक महिला की मौत मंगलवार को हो गयी। मृतका मुन्ना राम की 71 वर्षीया पत्नी ज्ञानती देवी है। परिजन मारपीट में महिला के जख्मी होने की बात बता रहे हैं। परिजनों ने पीट-पीटकर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। मंगलवार को घटना के विरोध में लोगों ने पतासंग गांव में हंगामा भी किया। भतीजा विनय कुमार ने बताया कि उसके फुफेरे भाई कारू राम का गांव के ही कुछ लोगों से रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। 23 मई को दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी। कारू भागकर उनकी चाची के घर में छिप गया। बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर घर...