सहरसा, दिसम्बर 7 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। क्षेत्र के भादा गांव में शनिवार को ट्रैक्टर की ठोकर से घायल हुई 9 वर्षीय करुणा उर्फ प्रतिभा कुमारी का पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मासूम का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मा समतुलिया देवी बार-बार रोते हुए बेहोश हो जाती थीं, जिन्हें आसपास की महिलाए संभालने में जुटी रहीं। दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और हर किसी की आंखें नम थीं। मालूम हो कि शुक्रवार दोपहर भादा गांव निवासी अजय सादा की बेटी करुणा प्राथमिक कन्या विद्यालय भादा से पढ़कर घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव में ही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत सहरसा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पो...