बांका, मई 29 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव के समीप भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात दो मालवाहक कंटेनर टकरा गया था जिसमें एक कंटेनर वहीं सड़क किनारे पलट गया। जिसमें उसका उपचालक गंभीर रूप से घायल होकर फंस गया था। उसे भागलपु रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। मृतक उपचालक ललन कुमार(25), पिता मुकेश शर्मा, ग्राम जगन्नाथ डीह, मिर्जापुर, थाना जमुआ, जिला गिरिडीह का रहने वाला बताया जा रहा है। इस सड़क हादसे में शामिल दोनों वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया है । थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि सड़क हादसे में उपचालक जख्मी हुआ था। जिसे उपचार के लिए भागलपुर भेजा गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया गया है। मृतक उपचालक के परिजन के आवेदन प...