समस्तीपुर, अप्रैल 25 -- दलसिंहसराय। ढेपुरा में एनएच 28 पर मंगलवार की शाम बस एवं ट्रक की टक्कर में जख्मी ट्रक चालक की इलाज के दौरान डीएमसीएच, दरभंगा में मौत हो गई। थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि बुधवार की रात गम्भीर रूप से जख्मी ट्रक चालक प्रदीप कुडु की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को पुलिस ने शव सौंप दिया। मृतक चालक प. बंगाल के हुबली जिला के गोघट थाने के नकुडक का रहनेवाला बताया गया है। हादसे के बाद अनुमंडल अस्पताल से प्रदीप को बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...