सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- शिवहर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के तरियारी छपरा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव के 60 वर्षीय श्याम नंदन तिवारी की मौत संदिग्ध स्थिति में गुरुवार को हो गई। विशंभरपुर गांव स्थित एक पुल के समीप से उन्हें गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में परिजनों द्वारा इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों और स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि उनको गोली मार कर हत्या कर दिया गया है। लेकिन पुलिस दुर्घटना की आशंका जतायी है। एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि विसम्भरपुर पुल के पास घायल होकर गिरे होने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा उसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया। उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले केसभी पहलूओं की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि एसकेएम...