मुजफ्फरपुर, जून 24 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजद नेता भूपाल भारती ने मंगलवार को शहर स्थित निजी अस्पताल में पारू के जख्मी किराना व्यवसायी अशोक साह से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान राजद नेता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में आए दिन लूट-हत्या बलात्कार, छिनतई जैसे घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। बता दें कि सोमवार रात कमलपुरा बैंक चौक के पास हथियार बंद अपराधियों ने किराना व्यवसायी गोली मारकर जख्मी कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...