गाजीपुर, अगस्त 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को '' निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन के लिए जनपदीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इसमें छात्रों की कम उपस्थिति पर जखनियां और सादात को नोटिस जारी करते हुए शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के लिए निर्देश दिया। आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 19 पैरामीटर्स से जो थोड़े से विद्यालय असंतृप्त रह गये है, उन्हें तत्काल पूर्ण करा लिया जाये। खण्ड शिक्षा अधिकारी अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने के लिए खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें। जर्जर विद्यालय जो पठन-पाठन योग्य नहीं रह गये हैं। उसकी सूची के अनुसार समिति का गठन करते हुए इस्टीमेट बनवाकर नीलामी की कार्रवाई पूर्ण कराते हुए ध्वस्त...