वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी। जन कल्याण परिषद् की तरफ से मंगलवार को शायर नज़ीर बनारसी की जयंती रामकटोरा स्थित सभागार में मनाई गई। कार्यक्रम में कवियों और शायरों ने नजीर बनारसी को काव्यांजलि अर्पित की। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पांडेय ने केंद्र सरकार से उन्हें भारतरत्न देने की मांग की। कहा कि उन्होंने अहिंसा प्रेम शांति, साम्प्रदायिक सौहार्द को रुबाइयों का विषय बनाया। सन् 1903 में 21 वर्ष की उम्र में उन्होंने 'इक रात में सौ बार जला और बुझा हूं, मुफ़लिस का दिया हूं मगर आंधी से लड़ा हूं...' जैसी गजल लिखी। संचालन प्रदेश महासचिव सिद्धनाथ शर्मा और धन्यवाद शमशुल आरफीन ने दिया। इस मौके पर जमाल बनारसी, मुहक्कम बनारसी, सिद्धनाथ शर्मा 'सिद्ध', दिनेश दत्त पाठक, भुलक्कड़ बनारसी, विजय चन्द्र त्रिपाठी, शमीम गाजीपुरी, रामानंद दीक्षित, वहीद एकबा...