हल्द्वानी, जुलाई 18 -- हल्द्वानी। ऊर्जा निगम की 33 केवी लाइन का जंपर खराब होने से शुक्रवार को दो बिजलीघर बंद हो गए। दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित होने से बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साल भर मरम्मत का काम किए जाने के बाद भी बिजली की लाइनें कटौती का कारण बन रही हैं। कमलुवागांजा पावर ग्रिड से तेरह बीघा और कालाढूंगी चौराहा बिजलीघर से सप्लाई पहुंचाने वाली 33 केवी लाइन का जंपर शुक्रवार दोपहर 12 बजे खराब हो गया। इससे दोनों बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। दोपहर तीन बजे जंपर बदले जाने के बाद फिर से आपूर्ति शुरू हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...