हाजीपुर, अगस्त 18 -- जंदाहा । संवाद सूत्र थाना के महिसौर गांव में करंट लगने से युवती की मौत हो गई। मृतका महिसौर निवासी रंजीत चौधरी की पुत्री राधा कुमारी उम्र 18 वर्ष बताई गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राधा कुमारी घर में लगे पंखे को चालू करने गई थी। इसी दौरान तार में किसी कारण बस स्पर्श कर गई, इससे उसकी मौत हो गई। घर के लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर महिसौर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना को लेकर मृतका के घर में कोहराम मचा है। घटना की सूचना पर पहुंचे सगे संबंधी एवं आसपास के लोग सभी को संभालने में लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...