हाजीपुर, मार्च 5 -- जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा स्थित अपने मायके से जंदाहा बाजार गई एक विवाहिता को अगवा कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अगवा गई श्वेता स्वतर उर्फ पूजा कुमारी के पति तीसीऔता थाना के महथी धर्मचंद निवासी धर्मेंद्र कुमार भगत ने देसरी थाना के मुरौवतपुर निवासी राहुल राज, त्रिभुवन भगत एवं खुशबू कुमारी के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि बीते 21 फरवरी को वह अपनी पत्नी पूजा कुमारी के साथ अपने ससुराल जंदाहा आए थे। इस बीच बीते 24 फरवरी के शाम करीब 6 बजे उनकी पत्नी जंदाहा बाजार गई थी जो देर रात तक वापस नहीं आई। उनके एवं उनके ससुराल के लोगों द्वारा काफी खोजबीन किया गया, लेकिन कोई पता नहीं चला। खोजबीन के दौरान ही बीते 27 फरवरी को जानकारी मिली कि तीनों आरोपी मिलकर उनकी पत्नी को...