नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सेंट कोलंबस स्कूल के एक छात्र की आत्महत्या के मामले में आरोपी शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शनिवार को जंतर-मंतर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अभिभावक, स्थानीय लोग और कई स्कूलों के छात्र शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि देशभर में छात्रों के साथ हो रहे उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं और कई बच्चे मानसिक दबाव झेलते-झेलते आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और न्यायालय से इस मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। विरोध में शामिल लोग हाथों में पोस्टर, बैनर और मोमबत्तियां लिए हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीड़ित छात्र के लिए न्याय की मांग की। अभिभावकों का कहना था कि पुलिस अभी तक ठो...