गाज़ियाबाद, जून 5 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने पति व ससुरालियों पर जंजीर से बांधकर पीटने और ताने देने का आरोप लगाया है। बुधवार को पुलिस ने पति, देवर, देवरानी, सास, जेठ व जेठानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता का कहना है कि संतान न होने के कारण ससुराली बांझ कहकर ताने देते हैं। आए दिन इसको लेकर मारपीट की जाती है और घर से निकाल देते हैं। घंटों वह घर के बाहर ही पड़ी रहती हैं। छह माह पहले ससुरालियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा, जिसके बाद से ही वह भाई के घर पर रह रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...