फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 7 -- फर्रुखाबाद । जंजीर तोड़ने वाली 11 महिलाओं को कादरीगेट थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से तीन सोने की चेन एक जोड़ी टॉप्स पायल के साथ-साथ रुपए भी बरामद किए गए हैं । पुलिस का दावा है कि पकड़ी गई महिलाएं बावरिया गिरोह की हैं । पुलिस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है। इन सभी का चालान कर दिया गया है । कादरी गेट थाने के शांति नगर पजाबा मोहल्ला निवासी सौरभ सिंह ने 5 जून को पुलिस को जानकारी दी थी कि 11 महिलाओं ने उसकी पत्नी को घेर कर झगड़ा किया और गले में पड़ी चेन छीन ली । इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया । शुक्रवार की सुबह सेंट्रल जेल चौराहा निवासी सुनीता देवी ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी चेन छीन ली गई । बजरिया सुभाष नगर मोहल्ला निवासी शीला ने पुलिस को जानकारी दी की कुछ महिलाओं ने उसे घेर लिया और पर्स नि...