गंगापार, नवम्बर 9 -- जंघई बाजार में बीते शनिवार की रात 9 बजे के करीब अचानक ऑटो पार्ट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे। रात 10 बजे फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई। दुकानदार के अनुसार करीब बीस लाख का नुकसान हुआ है। जंघई बाजार निवासी शिवबाबू गुप्ता की ऑटो पार्ट्स की दुकान बाबा नगर में है। वह रोज़ की तरह शनिवार को दुकान बंद कर घर चले गए। रात साढ़े आठ बजे अचानक आग की तेज लपटें निकलने पर बाज़ारवासी उन्हें सूचना देते हुए आग बुझाने में जुट गए।रात 10 बजे फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाए। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक करीब बीस लाख का नुकसान हुआ है। दुकान में बाइक और ऑटो के पार्ट्स सभी जल गए। थानाध्यक्ष अतुल मिश्र ने बताया कि रात 10 बजे फायर ब्रिगेड की ...