नई दिल्ली, जुलाई 19 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सरकार की ओर से वन महोत्सव के तहत पीबीजी ग्राउंड, रिज क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई भी शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ 20 अन्य न्यायाधीश और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे। मुख्य न्यायाधीश ने इस मौके पर दिल्ली सरकार की ओर से प्रदूषण की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अक्तूबर आते ही सबको चिंता होने लगती है। विकास जरूरी है लेकिन हमें यह समझना होगा कि यह किस कीमत पर हो रहा है। जंगल हमारी धरोहर हैं। ये सिर्फ हमारे नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी हैं। ये प्रदूषण को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमेशा सतत विकास की बात की है और दिल्ली में प्रदूषण को...